झारखंड में निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा दिए होगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी डिटेल

News Ranchi Mail
0

                                                                         


 Sarkari Naukri In Jharkhand : अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. खासतौर पर मेडिकल के क्षेत्र में रोजगार की तलाश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. झारखंड में हेल्थ विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी. झारखंड रूरल हेल्थ मिशन ने 1400 पदों पर भर्ती निकाली है. सभी की नियुक्ति कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर कॉन्ट्रैक्ट पर होगी. इसकी अवधि एक साल की होगी. बता दें कि जरूरत के अनुसार कॉन्टैक्ट की सीमा घटाया बढ़ाई जा सकती है.

शैक्षणिक योग्यता क्या होगी, जान लीजिए 

झारखंड रूरल हेल्थ मिशन के तहत निकली भर्ती के पदों पर अप्लाई करने वालों के लिए उनकी योग्यता क्या होगी ये जानना बेहद जरूरी है. दरअसल, इन पोस्ट पर अप्लाई करने वाले के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना जरूरी है. इस पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम 25,000 हर महीने और कम से कम 15000 महीने की सैलरी दी जाएगी या मिलेगी. यहां आपके लिए जानना यह बेहद जरूरी है कि सरकारी नियमानुसार दिव्यांग स्टूडेंट को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया को आसान भाषा में समझिए

अप्लाई करने वालों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. अभ्यर्थियों की बीएससी की फाइनल मार्कशीट के अलावा बीएससी थ्योरी और प्रैक्टिकल की परीक्षा में मिले नंबर के आधार पर होगा. हर वर्ग के लिए अलग मार्क्स तय किया गया है. साथ ही अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए 10 फीसदी रखा गया है. एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत. बीसी एक के लिए 34 प्रतिशत और बीसी दो के लिए 36.5 प्रतिशत अंक तय किए गए हैं. जबकि पीजीटी के छात्रों के लिए 30 प्रतिशत अंक होना जरूरी है

.इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत 

  • आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र 
  • मैट्रिक से लेकर स्नातक तक की डिग्री
  • ड्राइविंग लाइसेंस  
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कागजात 
  • अनुभव प्रमाण पत्र

उम्मीदवारों के लिए कितनी सीटें 

  • अनारक्षित 560 
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्र 140 
  • एसटी के लिए 364 
  • एससी के लिए 140 
  • बीसी-1 के लिए 112 
  • बीसी-2 के लिए 84 सीट पर भर्ती होगी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !