भागलपुर में किसान की पीट-पीटकर हत्या, बेगूसराय में जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली

News Ranchi Mail
0

                                                                         


   

  बिहार की महागठबंधन सरकार में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हैं. प्रदेश में हत्या, लूटपाट और दुष्कर्म जैसे संगीन अपराधों की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं. अपराधियों के आगे सुशासन बाबू की पुलिस नाकाम साबित होती है. शुक्रवार (14 जुलाई) को भागलपुर में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, तो बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मर्डर की इन दो वारदातों से पूरा प्रदेश सिहर उठा. बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा गांव में शुक्रवार (14 जुलाई) की शाम को जमीनी विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कनौसी गांव निवासी देव नारायण सिंह के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, देव नारायण सिंह, उत्तर बहियार डेरा में रहते थे. एकंबा गांव के कुछ दबंगों के साथ 16 बीघा जमीन के स्वामित्व को लेकर उनका विवाद चल रहा था. शुक्रवार शाम को देव नारायण की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उधर भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के बड़ी गोड्डी मंदिर टोला में शुक्रवार (14 जुलाई) की शाम दो पक्षों के बीच सरकारी जमीन पर धान की बुआई को लेकर विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष ने किसान को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने अरविंद को घायल हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में थानेदार नवनीश कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसमें एक व्यक्ति की पिटाई से मौत हो गई है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना को लेकर मृतक अरविंद के भाई सुशील यादव ने बताया कि 3 एकड़ जमीन को लेकर उन लोगों का पड़ोसियों से पिछले 19 वर्षों से विवाद चल रहा है. उसका दावा है कि वे लोग केस जीत गए हैं. जमीन पर कब्जा को लेकर वो लोग कई बार जिलाधिकारी से भी मिल चुके हैं. सुशील यादव ने बताया कि शुक्रवार को भी वो लोग जिलाधिकारी से मिलने गए थे. वहां से आने के बाद दबंगों ने भाई को घेरकर हमला कर दिया. जबतक मदद के लिए कोई पहुंचता, दबंगों ने उसे अधमरा कर दिया था. 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !