सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इस महीने में भोलेनाथ जी के हर मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा रहता है. जब बात बाबा की नगरी देवघर की आए तो बात ही अलग है. बाबा की नगरी देवघर में शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. झारखंड के देवघर में स्थित ज्योतिर्लिंग, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है. देवघर में हर साल श्रावणी मेला लगता है, जो एक माह तक चलता है. यहां देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं. वहीं बाबा बैद्यनाथ के साथ-साथ हर शिवालयों में कल कांवड़ का जल चढ़ेगा.