हंटरगंज (चतरा)। झारखंड के चतरा जिले में हटरगंज के अंतर्गत आमीन गांव में भूमि विवाद के चलते हुई झड़प में एक सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवान की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, बेटा व दूसरे अन्य रिश्तेदार सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में दोनों ओर से जमकर धारदार हथियार और लाठी डंडे चले। मारपीट के दौरान पूरा गांव रणक्षेत्र में बदल गया। मृतक एसएसबी जवान शिव कुमार यादव आमीन गांव का निवासी था और वह असम में अपनी सेवा दे रहा था।
घायलों में मृतक जवान की पत्नी बसंती देवी, बेटा अभिषेक कुमार, बेटी अमृता कुमारी और चचेरा भाई जयराम यादव है।