बिहार में अपराधियों के बढ़े हौंसले पुलिस को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है. यहां कुछ असमाजिक तत्वों ने एक फल विक्रेता की पिटाई कर दी. जिससे हालात बिगड़ गए. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया. ये घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनियां चौराहा के पास की है. यहां कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से एक फल व्यवसाई के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पीड़ित के द्वारा इसकी सूचना कासिम बाजार थाना को दी गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए घटना स्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गई. मारपीट में घायल की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बारा निवासी मो. सफीक का 22 वर्षीय पुत्र मो. आजाद के रुप में हुई है. पीड़ित के द्वारा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कारवाई करने को लेकर आवेदन दी गई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार (13 अक्टूबर) की शाम वह ठेला पर फल बेचते हुए जा रहा था. सड़क पर निर्माण कार्य होने के साथ सड़क किनारे गिट्टी रहने के कारण वाहनों की जाम लगी हुई थी. इसी बीच एक बाईक सवार युवक के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ठेला हटाने की बात कही. जिसके बाद वह गाली-गल्लौज करने लगा. इसी का बिरोध करने पर दोनो बाईक चालक मेरे साथ मारपीट करने लगा. घायल ने बताया कि आरोपी के द्वारा तारगेट करते हुए तीन जगहों पर मारपीट किया है. हलांकि इस घटना के बाद हजरतगंज बारा में तनाव की स्थिती उतपन्न हो गई थी जिसे प्रशासन के द्वारा शांत कर लिया गया.