Ranchi: हजारीबाग में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है. बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक जानकी प्रसाद यादव समेत 117 कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ताओ की बैठक कर सामूहिक इस्तीफा सौपा है.
लगाया उपेक्षा का आरोप
जानकी प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ उपेक्षा का आरोप भी लगाया है. जानकी प्रसाद यादव ने कहा, 'कोडरमा लोकसभा चुनाव में चुनाव समिति में जगह नहीं मिलने से बेहद दुखी हूं.' 2019 के लोकसभा चुनाव मे उनके नेतृत्व मे बरकट्ठा विधानसभा से भारी मत प्राप्त हुआ था. 5 साल बीत जाने के बाद भी कार्यकर्ताओं से पार्टी ने जानकारी प्राप्त नहीं की और ना ही सांसद ने. 2024 लोकसभा चुनाव में चुनाव समिति से नाम काटकर स्थानीय निर्दलीय विधायक अमित यादव को जगह दिया गया है. इस बात से कार्यकर्ता नाराज हैं. नाराज होने के बाद कार्यकर्ताओं ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि वो पार्टी से अपना सारा संबंध तोड़ते हुए सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे.
भविष्य को लेकर दिया जवाब
वहीं जानकी प्रसाद यादव ने आगे किस पार्टी का दामन थामेंगे इसे लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है और कहा है कि इसका खुलासा भी बहुत जल्द हो जाएगा. माना जा रहा है कि वो राजद या JMM का दामन थाम सकते हैं. लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद वो फैसला करेंगे. इस चिंतन बैठक में बरकट्ठा प्रखंड उपप्रमुख सूरजी देवी, चलकुशा मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष आलोक सिंह, चलकुशा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदन देवी, केदार यादव, चंपा देवी, बीरेंद्र यादव, बाबूलाल बिहारी, देवीलाल साव, राजकुमार नायक, केदार यादव, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, पूर्व मुखिया बसंत साव, कुमार रवि चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सुखदेव यादव, महेंद्र प्रसाद, सुरेश कुमार पाण्डेय, अनुज कुमार पाण्डेय, जितेंद्र रवानी, रिंकू राम, शेषनाथ सिंह, सत्या गुप्ता, मुन्ना पाण्डेय, देवानन्द प्रसाद आदि शामिल रहे.