महागठबंधन के उलगुलान नाम का इस्तेमाल करने पर भड़की भाजपा, बोली- टुकड़े टुकड़े गैंग, सनातन विरोधियों का जमावड़ा

News Ranchi Mail
0

                                                                           


 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की तारीख करीब आ रही है. सियासी दल एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. अब महागठबंधन की रांची में 21 अप्रैल की उलगुलान न्याय रैली में उलगुलान के इस्तेमाल को लेकर भाजपा ने दर्ज कराई आपत्ति है. बीजेपी ने कहा कि 21 की रैली में टुकड़े टुकड़े गैंग और सनातन विरोधियों का जमावड़ा होगा. बीजेपी ने प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कहा कि जेएमएम पहले घर का उलगुलान पहले ठीक करे. सीता सोरेन ने घर से उलगुलान शुरू किया है. उसका सबसे पहले जेएमएम जबाव दें, लोबिन हेंब्रम ने पार्टी के खिलाफ उलगुलान शुरू किया, उसका जेएमएम पहले जबाव दें. 

बीजेपी ने आगे कहा कि बहुत तामझाम के साथ महागठबंधन 21 अप्रैल को उलगुलान न्याय रैली आयोजित किया है. इस रैली को लेकर उलगुलान शब्द का प्रयोग करके झारखंड को अपमानित करने की कोशिश किया जा रहा है. उलगुलान हमारे झारखंड राज्य में वीर शहीद हुए हैं. उन्होंने अपनी आहुति अंग्रेजों के खिलाफ दिया था.प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कहा कि उलगुलान एक पवित्र शब्द है जिसका भगवान बिरसा मुंडा ने शुरुआत किया था. उलगुलान हमारी झारखंड की मान सम्मान और अस्मिता से जुडी हुईं है. झारखंड मुक्ति मोर्चा को अपनी जानकारी को ठीक करना चाहिए.उन्होंने कहा कि जहां तक रैली की बात है तो इस रैली में टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, डी के शिवकुमार मंच पर नजर आयेंगे. जिसने देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात की थी. सनातियों को डेंगू, मलेरिया और ना जाने किन इन शब्दों का इस्तेमाल किया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !