प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर सवाल उठाने वाले Lalu Prasad Yadav पर Meerut लोकसभा सीट से प्रत्याशी Arun Govil पलटवार करते हुए नज़र आये...दरअसल आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने पीएम पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि... मोदी का कोई परिवार नहीं है...जिसे लेकर Arun Govil ने तंज कसते हुए कहा कि... कोई क्या कहता है उससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर मोदी जी के पास परिवार नहीं है तो उसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि उन्हें किसी के लिए कुछ नहीं करना है...सिर्फ देश के लिए करना है...इतना ही नहीं उन्होंने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि...यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं था...लेकिन कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा में न आकर इसे पूरी तरह से राजनीतिक बना दिया था....