मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने आए 2 लुटेरों को पुलिस ने मारी गोली, 2 घायल

News Ranchi Mail
0

                                                                               


 मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में 24 जून, दिन सोमवार को पुलिस से मुठभेड़ में 2 अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. दरअसल, पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ. ये बनघारा में बैंक लूटने के नियत से आए थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लूट की साजिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान मुठभेड़ हुआ.मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई राज्यों के बैंक लूटकांड के वांटेड एक अपराधी समेत दो लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हो गए. घायल दोनों अपराधी सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में इंडियन बैंक लूटने की नीयत से आए थे. जहां दो अपराधियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया. दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है, उसके बाद दोनों को इलाज के लिए SKMCH लाया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी को पुलिस के भारी सुरक्षा के बीच एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद हैं. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसका इलाज भी कराया जा रहा है. बता दें कि महज 6 महीना में मुजफ्फरपुर में ये छट्ठा एनकाउंटर है और सभी एनकाउंटर में बैंक लूटने वाले अपराधी को ही एनकाउंटर किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !