26 जुलाई से 2 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र, बीजेपी ने कसी कमर

News Ranchi Mail
0

                                                                         


झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा और दो अगस्त तक चलेगा. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने एक सप्ताह तक चलने वाले सत्र को मंजूरी दे दी है, जिसमें छह कार्य दिवस होंगे. अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने 26 जुलाई से 2 अगस्त तक झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है. सत्र के दौरान विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था और घुसपैठ जैसे विभिन्न मुद्दों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. ऐसे में सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. झारखंड विधानसभा का यह आखिरी सत्र होगा. इस बीच, सत्तारूढ़ गठबंधन इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए सत्र का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की कोशिश करेगा. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पिछले चुनाव नवंबर-दिसंबर 2019 में हुए थे.बता दें कि हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर 2019 को सीएम पद की शपथ ली थी. हेमंत सोरेन 4 साल 188 दिन तक इस सीएम पद पर रहे थे. मगर, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोरेन को इसी साल की शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. जब वह कोर्ट से बेल पर रिहा हुए तो उसके बाद कुछ दिन बाद ही सीएम पद की शपथ ली. चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !