मुनाफ़ा में प्रबंधन को हिस्सेदारी देनी ही होगी -हरिद्वार सिंह 80 से अधिक कार्यकर्ता इंटक,एच एम एस ,सीटू छोडकर एटक की सदस्यता ग्रहण किये

News Ranchi Mail
0

                                                                               


एस ई सी एल के बैकुंठपुर क्षेत्र (कोरिया जिला )छत्तीसगढ़ के चरचा कालरी के साकेत सदन में एटक युनियन का क्षेत्रीय सम्मेलन कामरेड महेश यादव की अध्यक्षता एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एस ई सी एल के केन्द्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर कम्पनी के केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्व कर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए कामरेड लिंगराज नायक क्षेत्रीय सचिव चिरीमिरी,कामरेड पंकज गर्ग क्षेत्रीय सचिव बिश्रामपुर,क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड मुख्ताक खान बिशेष रुप मंच पर मौजूद थे सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कामरेड हरिद्वार सिंह ने भारत सरकार के मज़दूर बिरोधी नीतियों की चरचा करते हुए कहा कि सरकार का निशाना मज़दूरों को तबाह करना उनके अधिकारों को खत्म करना है कोल इंडिया में प्रबंधन मज़दूरों के सुविधाओं में तेज़ी से कटौती कर रही है उन्होंने कहा कि एस ई सी एल ने 9200 करोड़ मुनाफ़ा कमाया है कामरेड हरिद्वार सिंह ने माँग किया है कि मुनाफ़ा में मज़दूरों को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए कम्पनी में नागा करने के कारण 1600 मज़दूरों को बर्खास्त कर दिया है कामरेड सिंह ने उन्हें पुनः बहाल करने की बात उठायी है कोल इंडिया में एस ई सी एल का बिश्रामपुर क्षेत्र है जहां एटक ने ठेका मज़दूरों को 1199 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का भुगतान कराया है यहाँ तक एक करोड़ 30 लाख एरियर्स का भुगतान भी कराया है आगे उन्होंने कहा कि मज़दूरों का पदोन्नति बिगत बर्ष के मेनपावर बजट का उपयोग कर ही 24-25 बर्ष का उपयोग करना चाहिए कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा यह सब तभी संभव है कि संगठन मज़बूत हो कामरेड अजय विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कल्याण फंड का पैसा मज़दूरों के घरों के रख रखाव पीने का पानी  एवं उनके बेहतर सुविधा के लिए उपयोग होना चाहिए सम्मेलन को कामरेड लिंग राज नायक कामरेड पंकज गर्ग ने भी संबोधित कर शुभकामनाएँ दी क्षेत्रीय सचिव कामरेड अतुल गुप्ता ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिस पर लगभग सभी खदानों एवं युनिटों के सचिव रिपोर्ट पर बहस में हिस्सा लिये सर्व सम्मति से कामरेड महेश यादव को अध्यक्ष एवं कामरेड अतुल गुप्ता को सचिव कामरेड पंकज मिश्रा को कार्ववाहक अध्यक्ष तथा कामरेड  जाग्रिति को कोषाध्यक्ष बनाया गया इसके अलावे सात उपाध्यक्ष सात संयुक्त सचिव एक संगठन सचिव एक कार्यालय सचिव एवं पंद्रह कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये इसके पूर्व हुए सैकड़ों मज़दूरों ने अपने सर्वाधिक लोकप्रिय मज़दूर नेता कामरेड हरिद्वार सिंह को खुली जीप में खडाकर लाल झंडा लेकर रैली निकाली जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त है रैली में कामरेड अजय विश्वकर्मा एवं नेता शामिल हुए सम्मेलन में कामरेड पंकज मिश्रा ,कामरेड शेषमणि पटेल ,कामरेड शिवप्रसाद कुशवाहा ,कामरेड गुलसन के नेतृत्व में इंटक एच एम एस एवं सीटू युनियन के 80 से अधिक कार्यकर्ता एटक की सदस्यता कामरेड हरिद्वार सिंह एवं कामरेड अजय विश्वकर्मा के हाथों माला ,लाल गमछा पहनकर,हाथों में लाल झंडा लेकर ग्रहण किये जिसकी चर्चा कोयलंचल में गर्मजोशी से हो रही है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !