झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. हाल ही में उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां नेफ्रोलाजी विभाग के चेयरमैन डा. एके भल्ला के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री की हालत में अभी कोई सुधार नहीं हुआ है. इस बीच शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी अस्पताल पहुंची. राष्ट्रपति मुर्मू ने दिशोम गुरु से मिलकर उनका हालचाल जाना.
इस दौरान शिबू सोरेन के बेटे और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और पुत्रवधू कल्पना सोरेन भी अस्पताल में मौजूद थे. राष्ट्रपति ने दोनों से दिशोम गुरु के स्वास्थ्य और चल रहे इलाज की पूरी जानकारी ली. राष्ट्रपति ने शिबू सोरेन के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की. इससे पहले झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिल्ली पहुंचकर शिबू सोरेन का हालचाल जाना था. राज्यपाल ने इस दौरान डॉक्टरों से दिशोम गुरु के इलाज की प्रगति पर चर्चा की थी. राज्यपाल ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा था कि झारंखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से आज दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
राज्यपाल ने आगे लिखा था कि उपस्थित चिकित्सकों से उनके उपचार की प्रगति के संबंध में चर्चा की. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बता दें कि 81 वर्षीय सोरेन का गंगा राम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हैं और वह पार्टी के संस्थापक संरक्षक हैं. अस्पताल में सोरेन के साथ उनके बेटे हेमंत सोरेन और पुत्रवधू कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं.