23 जुलाई तक झारखंड में येलो अलर्ट, तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी, लोगों से सतर्क रहने की अपील

News Ranchi Mail
0

                                                                               


मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की चेतावनी जारी की है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है, जो 23 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. जारी चेतावनी के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर वज्रपात और तेज हवा के झोंकों की संभावना है. ऐसे में विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने, खुले स्थानों में काम न करने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है.

वहीं पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून की गतिविधि सामान्य रही. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश गुमला जिले में हुई, जहां 77.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. तापमान की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में झारखंड के अधिकांश हिस्सों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर बिहार से होकर एक ट्रफ लाइन ओडिशा की ओर बढ़ रही है, जिसका असर झारखंड में देखने को मिलेगा और कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

23 जुलाई तक रहेगा येलो अलर्ट
23 जुलाई तक पूरे झारखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सामान्य बारिश के साथ तीव्र वज्रपात की आशंका बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद् रांची ने स्पष्ट किया है कि बारिश हो या न हो, लेकिन वज्रपात और तेज आंधी का खतरा बना रहेगा, ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. गौरतलब है कि राज्य में अब तक वज्रपात की घटनाओं में 8 लोगों की जान जा चुकी है. इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनियों को हल्के में न लें और सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय करें.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !