माओवादियों की कमर टूटी, सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत दबोचे गए 4 नक्सली

News Ranchi Mail
0

                                                                         


     

झारखंड ATS के सहयोग से रांची पुलिस ने 4 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी में कैसे अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में पुलिस के पेट में बम प्लांट करने का आरोपी था. कोयल शंख जोन कमिटि का सदस्य मनोज के नाम से एक करोड़ रुपए लेवी की मांग की गई थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में सीसीएल कर्मी के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नक्सलियों के सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत 4 को गिरफ्तार किया. 

बात दें कि योगेंद्र गंझू और कोई नहीं बल्कि लातेहार के गारु में पुलिस कर्मियों के शव में बम प्लांट करनेवाले टीम में शामिल था. हालांकि, कई बार जेल की हवा खाने के बाद भी योगेंद्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसकी सूचना ATS को मिली, जिसके बाद ATS के इनपुट पर रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. 

वहीं, मामले में रांची एसएसपी ने बताया कि नक्सली की तरफ से कई व्यवसायियों से भी लेवी मांगी गई थी और न दें पर उन्हें जन से मारने की धमकी दी गई थी. हालांकि, इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू,मुकेश गंझू,मनु गंझू और राजकुमार नाहक को गिरफ्तार किया गया. फोन करने के लिए नक्सलियों ने 10 हजार रुपए का भुगतान कर सिम की भी खरीद था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !