महिला चला रही थी ब्राउन शुगर का धंधा, रांची पुलिस ने किया 5 तस्कर अरेस्ट

News Ranchi Mail
0

                                                                   


 झारखंड की राजधानी रांची के कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते दिखाई दे रहे हैं. इस बार ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल शातिर महिला मोहिनी शर्मा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. मोहिनी शर्मा पहले में भी ब्राउन शुगर के कारोबार करने के आरोप में जेल जा चुकी है. इस बार फिर से ब्राउन शुगर के कारोबार गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 37 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है.

ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल होने के आरोप में सुमित तिर्की, पारस कुमार, मो. इस्माइल, मोहिनी शर्मा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर के साथ 63 हजार रुपया, चार मोबाइल और बाइक भी जब्त किया गया है. 

प्रकाश सोय ने बताया कि कोतवाली डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहिनी शर्मा पिछले कई दिनों से जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर से ब्राउन शुगर का कारोबार शुरू कर रही है, जिसके बाद छापेमारी की गई और सभी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से किया गया है.

वहीं, ब्राउन शुगर के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अब पुलिस के लिए चुनौती है कि जेल से बाहर आने के बाद भी लोग फिर से ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल हो जाते है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !