बेड पर पत्नी की लाश... फंदे से लटका पति का शव, बंद कमरे में दंपत्ति ने की आत्महत्या, परिजनों के उड़े होश

News Ranchi Mail
0

                                                                       


बिहार के बेगूसराय में पति-पत्नी ने घर के अंदर आत्महत्या कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में सन्नाटा पसर गया. मिली जानकारी के अनुसार, घटना लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव की है. मृतक पति-पत्नी की पहचान बहदरपुर के रहने वाले शुभम कुमार एवं पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है.

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक शुभम कुमार ने पिछले वर्ष से ही मुन्नी से प्रेम विवाह किया था. घर में सब चीज ठीक-ठाक था, लेकिन किस कारण दोनों ने आत्महत्या किया. यह समझ में नहीं आ रहा है.  इसके अलावा घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर में पति-पत्नी अकेले ही थे. घर के कुछ लोग बाहर डॉक्टर से बच्चे को दिखाने गए थे. जब बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर घर पहुंचे, तो अंदर से ताला लगा हुआ था. जब खिड़की से झांक कर देखें, तो शुभम कुमार फंदे से लटका हुआ था, जबकि पत्नी मुन्नी देवी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. 

मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखो थाना पुलिस को दी. मौके पर लाखो थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.  हालांकि, परिजनों के कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था ना ही कर्ज था लेकिन किसी परिस्थिति में शुभम कुमार और मुन्नी कुमारी ने आत्महत्या की है यह कहना मुश्किल है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !