सीतामढ़ी: बिहार में बढ़ते अपराध ने सरकार से लेकर सिस्टम तक सभी के माथे पर शिकन लगा दिया है. इस बीच सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस एक्शन के दौरान पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस फैक्ट्री का खुलासा किया. साथ ही मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और उन्हें बनाने वाले उपकरण बरामद किया है.
पुलिस को छापेमारी के दौरान दो देशी कट्टे, छह जिंदा कारतूस और हथियार निर्माण करने के कई उपकरण मिले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मौके से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें अवैध हथियार खरीदने वालों के नाम और हथियार बनाने के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज की गई है.
अब पुलिस इस डायरी से अवैध धंधे के पूरे नेटवर्क को समझने की कोशिश करेगी और ये पता लगाने की कोशिश करेगी, आखिर इस धंधे से कौन-कौन जुड़े हैं? इनका नेटवर्क का तार कहां तक जुड़ा है.
डीएसपी सदर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इस गुप्त फैक्ट्री के बारे में सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद यह स्पेशल एक्शन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, इस गिरोह से जुड़े बाकी तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है.
डीएसपी सदर का कहना है कि डायरी में दर्ज जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.