झारखंड के स्वच्छता मॉडल को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान, जमशेदपुर और बुंडू को मिली नई पहचान

News Ranchi Mail
0

                                                                        


झारखंड के लिए स्वच्छता के क्षेत्र में यह एक और बड़ी उपलब्धि रही. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में जमशेदपुर ने 3 से 10 लाख की आबादी वाले स्वच्छ शहरों की श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, बुंडू को राज्य का प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर घोषित किया गया. यह उपलब्धि झारखंड के शहरी विकास और स्वच्छता अभियान में आई तेजी का प्रमाण है.

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में इन शहरों को यह सम्मान दिया गया. केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, और आवासन विभाग के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने झारखंड सरकार और संबंधित नगर निकायों को बधाई दी.

स्वच्छता के अलग-अलग मानकों पर भी झारखंड के कई शहरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जमशेदपुर को फाइव स्टार रैंकिंग, जबकि देवघर, जुगसलाई और चाकुलिया को वन स्टार रैंकिंग मिली. वाटर प्लस शहरों की सूची में भी जमशेदपुर शामिल हुआ है. वहीं बुंडू, चिरकुंडा, साहेबगंज, राजमहल और देवघर को ODF++ की श्रेणी में रखा गया है.

2016 में झारखंड की स्थिति स्वच्छता के लिहाज से कमजोर थी. लेकिन 2017 से लेकर अब तक लगातार राज्य ने सर्वेक्षणों में भाग लेकर जन सहयोग और प्रशासनिक प्रयासों से यह छवि बदली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन में राज्य स्वच्छता के क्षेत्र में मजबूत होता जा रहा है.

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और नागरिकों के सहयोग की वजह से संभव हो पाई है. उन्होंने अगले सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और नगर निकायों को साफ-सफाई को प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया.

सम्मान प्राप्त करने के लिए झारखंड सरकार की ओर से श्री सुनील कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, और बुंडू नगर पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !