झारखंड की राजधानी रांची में 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एसपी डॉ. कैलाश करमाली ने बुधवार को रेडिशन सहित एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
बुधवार को वीवीआईपी सहित अन्य अतिथियों को लेकर पार्किंग व्यवस्था चिन्हित की गई. 10 जुलाई को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. छोटे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन दो पालियों में वर्जित रहेगा, जिनमें सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक.
ऑटो रिक्शा के भी रूट में बदलाव
10 जुलाई सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो रिक्शा का प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. बिग बाजार चौक, रांची से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. यह प्रतिबंध विशेष रूप से वीवीआईपी काफिले की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है.
इसके अलावा जरूरत पड़ने पर अन्य मार्गों को भी कम समय के लिए डायवर्ट या रोका जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए इन बदलावों को ध्यान में रखें.