सोशल मीडिया पर पहचान बनाने के चक्कर में लोग अक्सर अपनी और दूसरों की सुरक्षा को दांव पर लगा देते हैं. ऐसा ही एक मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है, जहां खुद को 'शौकिया गुंडा' कहने वाला रिंकू खान उर्फ रिंकू भाई सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आने के लिए भीड़भाड़ वाली सड़क पर कुर्सी लगाकर रील बनाता नजर आया. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रतन पीपी चौक के पास की है, जहां दिनदहाड़े इस युवक ने बीच रोड पर बैठकर वीडियो शूट किया.
वीडियो में साफ देखा गया कि रिंकू ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि अपनी हरकत से दूसरे राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल दिया. उसने बेखौफ होकर ट्रैफिक पुलिस को नजरअंदाज करते हुए यह स्टंट किया, मानो कानून का उस पर कोई असर ही नहीं हो. लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो रांची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिंदपीढ़ी थाना की टीम को कार्रवाई में लगाया और आखिरकार रिंकू को हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान वह माफी मांगते नजर आया और भविष्य में इस तरह की एंटी-सोशल गतिविधियों से दूर रहने का वादा किया.
वीडियो में साफ देखा गया कि रिंकू ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि अपनी हरकत से दूसरे राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल दिया. उसने बेखौफ होकर ट्रैफिक पुलिस को नजरअंदाज करते हुए यह स्टंट किया, मानो कानून का उस पर कोई असर ही नहीं हो. लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो रांची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिंदपीढ़ी थाना की टीम को कार्रवाई में लगाया और आखिरकार रिंकू को हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान वह माफी मांगते नजर आया और भविष्य में इस तरह की एंटी-सोशल गतिविधियों से दूर रहने का वादा किया.