जहानाबाद पर्यवेक्षण गृह से 24 बाल कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

News Ranchi Mail
0

                                                                             


बिहार के जहानाबाद के पर्यवेक्षण गृह से उस समय हड़कंप मच गया, जब बुधवार की दोपहर 24 बाल कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर वरीय पदाधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टेशन इलाके से चार बाल कैदियों को दबोच लिया, जबकि शेष 20 की तलाश तेजी से जारी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के पर्यवेक्षण गृह का है. फरार बाल कैदियों में 14 वैशाली जिले के रहने वाले है, 5 भोजपुरी, 3 बक्सर एवं दो जहानाबाद के बताए जाते है.

फरार सभी बाल कैदी विभिन्न आपराधिक मामलों में सुधार के लिए रखे गए थे. जानकारी के अनुसार सभी बाल कैदियों ने मिलकर पर्यवेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए दीवार फांदकर फरार होने की योजना को अंजाम दिया. इस घटना ने पर्यवेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच में जुटे अधिकारी अब यह पता लगाने में लगे हैं कि इस सामूहिक फरारी की योजना कब और कैसे बनी और इसमें कहीं आंतरिक मिलीभगत तो नहीं है. पुलिस पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन चला रही है, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संभावित ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. घटना के बाद जिला प्रशासन और बाल संरक्षण इकाई भी अलर्ट पर है. 

एसडीओ राजीव कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और पर्यवेक्षण गृह की सुरक्षा और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि आज मुलाकाती का दिन था. एक महिला अपने भाई से मिलने पर्यवेक्षण गृह पहुंची थी, जहां वह मोबाइल का सिम देते पकड़ी गई. इसी बात से नाराज बाल कैदियों ने हंगामा खड़ी कर दिया. जिसमें मौका का फायदा उठाते हुए 24 बाल कैदी दीवार फांद कर फरार हो गए. पुलिस ने उक्त महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

इधर इस संबंध में ऑफ कैमरा एसडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पर्यवेक्षण गृह से 24 बाल कैदी दीवार फांद कर फरार हो गए. जिसमें चार बाल कैदी को स्टेशन इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य फरार बाल कैदियों की तलाश जारी है. उन्होंने सुरक्षा के चूक के सवाल पर कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी कर्मी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहरहाल पर्यवेक्षण गृह से बाल कैदियों का फरार होना कोई नई बात नही है इससे पहले भी दो बार बाल कैदी फरार हो चुके है वावजूद इसके सुरक्षा में कोई विशेष एहतियात नहीं बरता जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !