संथाल में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर को साजिश के तहत हत्या का आरोप लगा रही है. झारखंड बीजेपी ने इसको लेकर 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है. प्रतिनिधिमंडल दौरा कर पूरे घटनाक्रम की लेगा जानकारी. इस बीच चलिए जानते हैं कि क्या है सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस, जिसकी वजह से झारखंड में सियासी भूंकप आ गया है!
बीजेपी लगातार उठा रही सवाल
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि सूर्य हांसदा का एनकाउंटर सवालों के घेरे में है. पुलिस की तरफ से दर्ज की गई प्राथमिकी और प्रेस रिलीज में जमीन आसमान का फर्क है. सूर्य हांसदा को यह लोग नक्सली बताते हैं, लेकिन वह चार बार चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति था. जो मुख्य धारा से जुड़ा था. उसकी जो हत्या की गई है, इसकी सीबीआई जांच भारतीय जनता पार्टी करा कर रहेगी और आज हमारी टीम उनके गांव जा रही है.
कांग्रेस बता रही पुलिसिया कार्रवाई
सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को कांग्रेस नेता किशोर शाहदेव ने पुलिसिया कार्रवाई बताते हुए बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल किया कि जब मणिपुर में घटनाएं हो रही थी, हाथरस में जो घटना हुई थी और बीजेपी शासित प्रदेशों में जो घटनाएं हुई हैं, क्या भारतीय जनता पार्टी वहां भी जांच करने गई थी ? और अगर गई थी तो रिपोर्ट सार्वजनिक करें. रही बात सीबीआई इंक्वारी की तो कोई रोक नहीं रहा आप करवा लीजिए.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर किया कटाक्ष
इधर, सूर्य हांसदा को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपराधी बताते हुए पुलिस की एक बेहतर कार्रवाई माना है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक अपराधी की तरफदारी बीजेपी इसीलिए कर रही है, क्योंकि 60 फीसदी उनके नेताओं की छवि ऐसी ही है. भारतीय जनता पार्टी उसे सूर्य हांसदा का बचाव कर रही है. इसके खिलाफ कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है और वह संबंधित इलाकों में अपराध का आतंक बना हुआ था.
जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने आगे कहा कि रही बात जांच की तो हम जांच से नहीं घबराते. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी से सवाल किया है कि वह अगर सूर्य हांदसा का बचाव कर रहे हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि क्या सूर्य हांसदा समाज सुधारक थे कोई साइंटिस्ट थे?
क्या है सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस, जानिए
सूर्या हांसदा की मौत को लेकर बहुत सारे सवाल खडे़ हो रहे हैं. गोड्डा जिले के बोआरीजोर ब्लॉक में स्थित सूर्या हांसदा के गांव लालमटिया में मातम छाया है. पुलिस ने सूर्या हांसदा को 10 अगस्त, 2025 की शाम को एनकाउंटर में मार दिया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्हें पकड़ जब पुलिस कर ले जा रही थी, तभी सूर्या हांसदा के साथियों ने हमला कर दिया. इसके बाद जवाबी गोलीबारी में हांसदा की मौत हो गई.