बॉलीवुड एक्टर रांझा विक्रम सिंह को रांची कोर्ट ने ठहराया दोषी, चेक बाउंस केस में सजा तय

News Ranchi Mail
0

                                                                          


रांची सिविल कोर्ट ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता रांझा विक्रम सिंह को एक चेक बाउंस मामले में दोषी करार दिया है. यह फैसला ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दिव्या राघव की अदालत से आया, जिसमें अभिनेता को एक करोड़ रुपये का भुगतान शिकायतकर्ता को करने का निर्देश दिया गया. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि वह राशि नहीं चुकाई गई, तो एक साल का सश्रम कारावास भुगतना पड़ेगा.

शिकायतकर्ता निलोय कुमार झा के मुताबिक, अभिनेता ने साल 2019 में फिल्म 'फौजी कॉलिंग' बनाने के नाम पर 2 करोड़ 6 लाख रुपये उनसे उधार लिए थे. जब पैसे वापस मांगे गए तो विक्रम सिंह ने 1 करोड़ रुपये का चेक थमा दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया. इसके बाद, साल 2021 में चेक बाउंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

मामला दर्ज होने के बाद रांझा विक्रम सिंह को कोर्ट से समन भेजा गया, जिस पर उन्होंने अग्रिम जमानत भी ले ली थी. लेकिन सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सबूतों और गवाहों के आधार पर उन्हें दोषी पाया और एक करोड़ का भुगतान या जेल में एक साल की सजा का आदेश दे दिया.

रांझा विक्रम सिंह ने 'हीरोपंती' फिल्म में विलेन का रोल निभाया था, जिससे उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है. लेकिन अब यह मामला उनके करियर पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !