बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद प्रदेश में शराब पीने-पिलाने की खबरें सामने आती रहती हैं. इसको लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई भी करती है. इसी कड़ी में कटिहार पुलिस ने कुर्सेला थाना क्षेत्र में अवैध शराब के काले कारोबार की रीढ़ तोड़ने का काम किया है. पुलिस ने यहां दियारा क्षेत्र में चल रहे कच्चा शराब निर्माण के ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी सुनील बैठा के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई रविवार (30 दिसंबर) को देर शाम की गई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटरिया कोशी–गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है.
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर लगभग एक हजार लीटर कच्चा शराब विनष्ट कर दिया तथा चार बड़े भट्ठों को ध्वस्त कर दिया. छापेमारी के दौरान मौके से अवैध शराब निर्माण में उपयोग होने वाली भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद की गई. पुलिस ने 100 लीटर देशी शराब, 31 ड्रम, 02 बड़े हांडी, 01 गैस सिलेंडर तथा 02 मोटरसाइकिल को जब्त किया है. दियारा क्षेत्र में बने अस्थायी ठिकानों को पुलिस टीम ने ध्वस्त करते हुए पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि दियारा क्षेत्र में नदी के बीच बसे टापुओं का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा था. पुलिस अब मुख्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैनात की जाएगी.
उधर पटना पुलिस ने नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के सीडीए कॉलोनी में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद की हैं. मिली गुप्त सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 8304 लीटर कोडीन सिरप और 7200 नशीली टैबलेट बरामद की, जिसे अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था. मौके से नशा तस्करी में शामिल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही अवैध परिवहन में उपयोग किए जा रहे वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ कर आगे की करवाई की जा रही है.
