केंदुआडीह में 15 दिन से जहरीली गैस का रिसाव, बीसीसीएल की लापरवाही पर सांसद ने लगाया गंभीर आरोप

News Ranchi Mail
0

                                                                           


धनबाद के केंदुआडीह क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है. हालात की गंभीरता को देखते हुए कोल इंडिया के चेयरमैन, झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी ने क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं.

सांसद ढुलू महतो ने संभाला मोर्चा, डीसी से की बात
भाजपा सांसद ढुलू महतो एक बार फिर गैस रिसाव प्रभावित केंदुआडीह क्षेत्र पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उपायुक्त से फोन पर बातचीत कर प्रभावित लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की. सांसद ने कहा कि जहरीली गैस के कारण लोगों की जान खतरे में है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.

इलाज के नाम पर महंगी दवाओं का आरोप
जहरीली गैस से प्रभावित लोगों का इलाज बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है. इलाजरत मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल की ओर से करीब 2500 रुपये तक की महंगी दवाओं की सूची दी जा रही है, जिसे खरीदना उनके लिए संभव नहीं है. स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने इसे बीसीसीएल की लापरवाही बताया और कहा कि इसकी सजा आम लोगों को भुगतनी पड़ रही है.

बीसीसीएल सीएमडी पर गंभीर आरोप, जांच की मांग
सांसद ढुलू महतो ने बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां-जहां सीएमडी रहे हैं, वहां भ्रष्टाचार और लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं. सांसद ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाला कोई भी अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !