रांची : रांची में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खूंटी जिले में पदस्थापित एक न्यायाधीश के मोबाइल फोन की चोरी के बाद उनके बैंक खाते से 2 लाख 88 हजार रुपये गायब कर दिए गए। घटना रांची के सेक्टर-2 बाजार की है, जहां न्यायाधीश सब्जी खरीदने पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनका मोबाइल उड़ा लिया।
मोबाइल चोरी होने के कुछ देर बाद ही अपराधियों ने डिजिटल माध्यम से दो बार ट्रांजेक्शन कर कुल 2.88 लाख रुपये निकाल लिए. जब न्यायाधीश को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत रांची के जगन्नाथपुर थाना में दर्ज कराई। न्यायाधीश का आवास रांची के सेल सिटी इलाके में स्थित हैं। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।
