दिसंबर महीने की शुरुआत से ही झारखंड प्रचंड ठंड से कांप रहा है. शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश की राजधानी रांची में बर्फीली हवाओं कहर बरपा रही हैं. पूर्वी हवाओं के प्रभाव से यहां कड़ाके की ठंडी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक यही दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज (बुधवार, 17 दिसंबर) राजधानी रांची समेत गुमला, खूंटी, पलामू, गढ़वा, सिमडेगा और लातेहार के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ के कारण लगभग हर जिले का सिंगल डिजिट में ही रहने की संभावना है. राजधानी रांची के न्यूनतम तापमान में एक साथ 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज (बुधवार, 17 दिसंबर) को राज्य के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही कोहरे का प्रभाव का घट जाएगा. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से राजधानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी जैसे जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां लोगों को काफी ज्यादा ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों यानी 17, 18, 19 और 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का पूर्वानुमान जारी किया है. पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रांची के कांके में रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रदेश का सबसे गर्म इलाका पश्चिमी सिंहभूम का चाईबासा रहा. यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की ओर से लोगों को गरम कपड़े पहनकर रखने और सुबह-शाम के वक्त घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है. किसानों और मजदूरों को भी खुले आसमान के नीचे रात बिताने से मना किया गया है. उधर भयंकर ठंड के चलते प्रदेश में पहली मौत दर्ज की गई है. आज सुबह-सुबह राजधानी रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत ठंड लगने से हुई है. हालांकि, प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
