रांची से लेकर धनबाद तक हवा जहरीली, घर से निकलने से पहले जानें आपके शहर का क्या है हाल

News Ranchi Mail
0

                                                                              


झारखंड के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक रांची का AQI 182 दर्ज किया गया है, जो अस्वस्थ की श्रेणी में आता है. जमशेदपुर का AQI और धनबाद का AQI तो गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. यानी तीनों ही जिलों में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में अगर आप बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें. बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर पहने. बता दें कि 0 से 50 AQI अच्छा, 50 से 100 मध्यम, 100 से 150 AQI के बीच खराब, 150 से 200 AQI के बीच अस्वस्थ, 200 से 300 AQI के बीच गंभीर तो 300 से ऊपर AQI को सबसे खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है. 

धनबाद में AQI गंभीर
धनबाद में खबर लिखे जाने तक 222 AQI दर्ज किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. PM10 (पार्टिकुलेट मैटर 10) 220 µg/m³ है. जिले में वर्तमान PM2.5 स्तर शहर के औसत वायु गुणवत्ता स्तर के आधार पर 162 µg/m³ है, जो नागरिकों के लिए असुरक्षित है. PM2.5 का WHO के दिशा-निर्देश (15 µg/m³) से  10.8x ऊपर है.  ये इतने खतरनाक होते हैं कि फेफड़ों को रक्तप्रवाह में जाकर सांस लेने में परेशानी और सिरदर्द जैसी समस्या का कारण बन सकते हैं.

रांची में कितना है AQI?
रांची की बात करें तो यहां भी खबर लिखे जाने तक AQI 182 दर्ज किया गया है. रांची में वर्तमान PM2.5 स्तर शहर के औसत वायु गुणवत्ता स्तर के आधार पर 99 µg/m³ है, इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. वही, फिलहाल PM10 स्तर शहर के औसत वायु गुणवत्ता स्तर के आधार पर 144 µg/m³ है. ये भी खराब श्रेणी में आता है.  PM10 का स्तर WHO (45 µg/m³) के दिशा-निर्देश से 3.2x अधिक है. 

जमशेदपुर में AQI का हाल
जमशेदपुर में खबर लिखे जाने तक AQI 220 दर्ज किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. pm10 की बात करें तो 189 µg/m³ दर्ज किया है. जिले में वर्तमान PM10 स्तर 4.2x ऊपर है जो कि अनुशंसित WHO दिशा-निर्देश 45 µg/m³ से हैं. वही, PM2.5 स्तर शहर के औसत वायु गुणवत्ता स्तर के आधार पर 145 µg/m³ है, जो नागरिकों के लिए असुरक्षित माना जाता है. PM2.5 स्तर 9.6x ऊपर है जो कि अनुशंसित WHO दिशा-निर्देश 15 µg/m³ से है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !