निर्वाची पदाधिकारी तथा उप निर्वाचन
पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के
दिशानिर्देशों का अनुपालन करने का दिया निदेश
रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने 66- मांडर (अ0 ज0 जा0) विधानसभा उप चुनाव के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
बाजार समिति पंडरा स्थित मतगणना स्थल में अवस्थित स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
इस दौरान मतगणना कक्ष तथा प्रस्तावित स्ट्रांग रुम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने निर्वाची पदाधिकारी माण्डर विधानसभा उप चुनाव सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के दिए दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए मतगणना की तैयारी करने का निदेश दिया।
मॉनसून के मद्देनजर व्यवस्था करने का निदेश
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह मॉनसून का प्रवेश झारखण्ड में होने वाला है। इसके मद्देनजर निर्वाची पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को बारिश से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। मतदानकर्मियों से ईवीएम तथा वीवीपैट की रिसिविंग के दौरान बेहतर सुविधा व्यवस्था रखी जाए ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।




