कटिहार: बिहार के कटिहार में एक पैसे के लिए एक नाती ने अपने ही नाना की ही हत्या कर दी. दरअसल, नाना से नाती ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसे लिए थे, लेकिन जब उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला तो उन्होंने नाती से पैसे की मांग की, जिस पर आरोपी ने चाकू घोपकर हत्या कर दी.
जानें क्या है पूरा मामला
बिहार के कटिहार के मनिहारी अनुमंडल में रिश्तेदार नाती ने मामूली विवाद में अपने पड़ोसी नाना को चाकू घोंपकर हत्या कर दी. ये मामला मनिहारी थाना के बोलिया गुमटी समीप जा है. परिजनों ने आनन फानन में बुजुर्ग नाना हमीद को मनिहारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक के पुत्र रमजानी ने बताया कि गैस का पैसा मांगने पर उनकी हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मनिहारी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है ताकि मौत वजह स्पष्ट हो सके. हत्या का आरोपी मोहमद सोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. परिजन ने बताया कि बोलिया गुमटी के रहने वाले मो. सोनू ने अपने ही पड़ोसी 59 वर्षीय नाना शेख हमीद को महज 600 रुपया के लिए चाकू मार दिया.मृतक के बेटे मोहम्मद रमजानी के दूसरे बेटे जुम्मा ने बताया कि बोलिया गुमटी के रहने वाला मोहम्मद सोनू बीपीएल परिवार को गैस दिलाने में बिचौलिया का काम करता है और इसी सिलसिले में उसने गैस दिलाने के नाम पर अपने ही गांव के शेख हमीद से बीपीएल गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर 1500 रुपए लिए थे. अग्रिम के तौर पर सोनू ने शेख हमीद से 600 रुपये लिए लेकिन ना तो उसने गैसकनेक्शन दिलवाया और ना ही पैसे वापस किए. जब उससे पैसे की मांग की गई तो वो खफा हो गया और शराब के नशे शेख हमीद पर चाकू चला दिया. फिलहाल सोनू मौके से फरार है.
.jpg)