जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है.

News Ranchi Mail
0

                                                                       


 रांची : जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है. इस मामले में न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल को ईडी ने समन भेजकर बुलाया था. इसे लेकर आज बुधवार को वे ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. इससे पूर्व में विष्णु अग्रवाल को आठ मई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. वे कार्यालय गये भी थे, लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने समय की मांग की थी. ईडी विष्णु अग्रवाल से रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन व प्रेम प्रकाश से रिश्ते, विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री मामले के अलावा फर्जीवाड़ा करने में सहयोग करने वालों के बारे में जानकारी लेगी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !