राँची
एक युवक को बहु बाजार के पास से बिहार नम्बर की गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले जाने की कोशिश की।युवक को चार पाँच युवक रस्सी से बांधकर गाड़ी में बैठा रहा था।बाज़ार में आये लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुँचीं है।छानबीन की जा रही है आखिर मामला क्या है।
