हजारीबाग। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रांची क्षेत्र की ओर से डिजिटलीकरण के दौर में एक नई पहल के रूप में डिजिटल सर्विस आउटलेट का शुभारंभ एसटीसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बीएसएफ मेरु हजारीबाग में किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डेनियल अधिकारी (इंस्पेक्टर जनरल) एसटीसी, बीएसएफ, हजारीबाग एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख पटना सोनम टी भूटिया के द्वारा संपन्न हुआ। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख पटना सोनम टी भूटिया ने कहा की इस डिजिटलीकरण के दौर में मेरु ट्रेनिग सेंटर कैंपस में डिजिटल सर्विस आउटलेट का शुभारंभ हुआ है, जिससे बी एस एफ कर्मी को लाभ पहुंचेगा। यह आउटलेट मैन ब्रांच से लिंक रहेगा। यहा एक ऑफिसर बैठेंगे जो सभी कार्यों को देखेंगे। साथ ही बी एस एफ जवानों से सेवा लेने का अनुरोध भी किया है। यहां पर सारा काम डिजिटल होगा। चाहे एकाउंट खोलने का काम हो या अन्य कार्य सभी डिजिटल रूप में होंगे। उद्घाटन सत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख शंकर महतो एवं हजारीबाग शाखा के मुख्य प्रबंधक, शाखा प्रमुख प्रेम कुमार साह समेत अन्य कार्यपालक और स्टाफ उपस्थित थे।