सावन का दूसरा सोमवार आज, बाबा बैजनाथ मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

News Ranchi Mail
0

                                                                            


 Ranchi: आज सावन की दूसरी सोमवारी है और सावन सोमवारी के साथ-साथ सक्रांति और अमावस्या भी है. .यह विशेष योग सैकड़ों वर्ष के बाद आता है. ऐसे में आज बाबा बैजनाथ मंदिर में देवतुल्य श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुबह 3:30 बजे बाबा बैजनाथ मंदिर का पट खोला गया, जिसके बाद कांचा जल पूजा हुआ. कांचा जल पूजा के बाद सरदार पंडा के द्वारा सरदारी पूजा करने के बाद सुबह 4:15 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा बैजनाथ मंदिर का पट खोल दिया गया. जलार्पण शुरू होते ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में लगे बाहरी अरघा में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. भक्त बाबा को जल अर्पण करने को लेकर सुबह 4:15 बजे आतुर दिखे. सावन की सोमवारी और अमावस के साथ सक्रांति होने के वजह से भीड़ काफी ज्यादा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन तमाम तैयारियां को मुकम्मल कर रखी है.

प्रशासन ने कसी कमर

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी को लेकर कांवरियों के सुलभ जलार्पण को लेकर देवघर डीसी सहित तमाम जिलाधिकारियों के द्वारा इलेक्ट्रिक वेहिकाल से कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर देवघर डीसी ने कहा कि दूसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ बढ़ने की आशंका है. उसको देखते हुए देर रात्रि तक कावरिय रूट लाइनों का जायजा लिया गया, साथ ही सभी कांवरियों को कतार बद्ध तरीके से सुलभता पूर्वक जलअर्पण करने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है.सभी कावरियों को जलार्पण कराने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है, इसके साथ ही आईएमसीआर में लगे सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है, कावरिया रूट लाइन की टेल पॉइंट कुमेठा स्टेडियम तक कावरियों के लिए व्यवस्थाएं की गई है, ताकि अत्यधिक भीड़ अगर बढ़ती है तो कांवरिया को कतारबद्ध करते हुए जलार्पण कराया जा सके. 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !