रांची : खुद को सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे का पीए बताकर लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक रवि कुमार वर्मा लोहरदगा के थाना टोली का निवासी है। वह पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी को धमकी दे रहा था। कहता था-मैं विनय कुमार चौबे का पीए बोल रहा हूं। आपको शोकॉज करा दूंगा। धमकी मिलने के बाद 5 जुलाई को थाना प्रभारी ने सनहा दर्ज किया था। इसके बाद वह लगातार धमकी देने लगा। 15 जुलाई को उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया तो वह लोहरदगा के रवि का निकला। इसके बाद उसे मोरहाबादी से गिरफ्तार किया गया।
मोबाइल के डीपी में लगा रखा था झारखंड सरकार का लोगो
मोबाइल की जांच में पता चला कि रवि ने अपने फोन नंबर की डीपी में झारखंड सरकार का लोगो लगा रखा था। गिरफ्तारी के बाद उसने माना कि कई सरकारी अफसरों को फोन पर धमकी देकर सरकारी काम में दखलंदाजी कर चुका है। इससे पहले दुमका डीसी और एसडीओ को भी धमकी दे चुका है।