रांची में नहीं थम रही लूटपाट की घटना, अब बरियातू के राजश्री ज्वेलर्स की संचालिका से 5 लाख नकद और 6 लाख के जेवरात की लुट

News Ranchi Mail
0

                                                                           


           

 सोना-चांदी व्यवसायी समिति के एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन सिन्हा से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

झारखंड  के बरियातू के राजश्री ज्वेलर्स की संचालिका सुजाता गुप्ता से बाइक सवार अपराधियों ने पांच लाख नकद और करीब 6 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए।

इस घटना को अपराधियों ने शनिवार को बरियातू में उस समय अंजाम दिया, जब दुकान की संचालिका रुपयों और जेवरात से भरे बैग को लेकर कार से नीचे उतरीं थीं।

इस बीच सोना-चांदी व्यवसायी समिति के एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन सिन्हा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। 72 घंटे के अंदर दोषियों को पकड़ने की मांग

व्यवसायी समिति ने ज्वेलरी दुकान में हुई लूटपाट के आरोपी को पकड़ने और न्याय दिलाने की मांग की थी।

उन्होंने 72 घंटे के अंदर दोषियों को पकड़ने की मांग की थी। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस मामले में दुकानदारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

इस संबंध में जेवर दुकान की संचालिका सुजाता गुप्ता ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बूटी मोड़ आनंद बिहार की रहने वाली सुजाता ने बताया कि वह शनिवार को बेटे के साथ शनिवार शाम करीब 4 बजे बरियातू रोड में स्थित HDFC बैंक के पास गई थीं, तभी घटना हुई।

पीड़िता प्राथमिकी में बताया कि कार को बैंक के पास लगाने के बाद वह उतरीं ही थीं कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे।

उन्हें धक्का देते हुए उनके हाथ से रुपयों और जेवरात से भरा थैला झपटकर फरार हो गए।

पीड़िता ने बताया कि थैले में 5 लाख रुपए नकद के अलावा 135 ग्राम सोने के जेवरात थे। जेवरात की कीमत करीब 6.70 लाख रुपए थी।

हालांकि घटना के बाद वह और उनका पुत्र शोर मचाते हुए अपराधियों के पीछे भागे, मगर अपराधी बाइक से तेजी से फरार हो गए। घटना के बाद वे सीधे बरियातू थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !