रांची: रांची में कुष्ठ रोग प्रभावित 256 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का फ्लैट उपलब्ध कराया गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मुड़मा में 5.35 एकड़ में निर्मित आवासीय कॉलोनी 'निर्मल आवास' का मंगलवार को उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी सौंपी.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास रहा है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति, चाहे वे किसी भी वर्ग-समुदाय के हों, जिस भी परिस्थिति में रह रहे हों, उन तक जनकल्याण की योजनाएं पहुंचाई जाए. आज सैकड़ों लोग अपने घर के मालिक बन रहे हैं. सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार गठन के चंद दिनों बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना ने दस्तक दी. उस वक्त हमारी सरकार ने झारखंडवासियों को सुरक्षित रखने के लिए एक बेहतर मैनेजमेंट का उदाहरण देश के सामने रखा. राज्यवासियों के सहयोग से हमारी सरकार ने किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया.
