झारखंड में भी बनेगा आलिशान ताज होटल, 4 साल में बनकर होगा तैयार, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

News Ranchi Mail
0

                                                                   


 रांची: अब तक आपने मुंबई के ताज होटल के बारे में तो खूब सुना होगा. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लेकिन, अब झारखंड की राजधानी रांची में भी आपको होटल ताज में ठहरने और उसे देखने को मिलेगा. दरअसल, रांची के स्मार्ट सिटी में होटल ताज का निर्माण किया जा रहा. जो अगले चार वर्षों में बनकर तैयार हो जायेगा. इसके लिए प्रोजेक्ट भवन सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और टाटा स्टील के सीइओ व एमडी टीवी नरेंद्रन की उपस्थिति में नगर विकास विभाग व इंडियन होटल्स कंपनी (आइएचसी) के बीच एमओयू हुआ. इसके तहत धुर्वा स्थित कोर कैपिटल एरिया में 200 कमरों के फाइव स्टार होटल ताज का निर्माण किया जाएगा.

कंपनी को 60 वर्षों के लीज एवं 30 वर्ष के विस्तार पर छह एकड़ जमीन लीज रेंटल के रूप में दिया गया है. इसमें होटल से प्राप्त होनेवाली आय का कुल 3.10 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार को भुगतान करना होगा. बताया जा रहा कि होटल के बनने के बाद एक हजार लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा. होटल के लिए बनाए गए एमओयू पर आइएचसी के वीपी (ऑपरेशन) के मोहन चंद्रण व नगर विकास सचिव अरवा राजकमल ने साइन किया. इस कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, आइएचसी के वीपी अनिका गुप्ता एवं टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट अफेयर्स) चाणक्य चौधरी भी मौजूद थे.

टाटा स्टील के सीईओ व एमडी टीवी नरेंद्रन ने इस मौके पर कहा कि कि टाटा से झारखंड का संबंध कोई नया नहीं है. यह संबंध 100 सालों से भी पुराना है. टाटा ग्रुप पिछले कई सालों से यहां पर माईनिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक का काम कर रही है. रांची में होटल ताज बनने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन भी कई सालों से काफी प्रयासरत थे. उनका यह काम अब पूरा होते हुए दिखाई दे रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !