कैमूरःबिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव की एक विवाहिता घर से अचानक गायब हो गई. जिस मामले में उसके पति द्वारा चैनपुर थाने को लिखित आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है. जहां चैनपुर पुलिस ने आवेदन के आलोक में गायब महिला के बहन और बहनोई को उसके ससुराल उत्तर प्रदेश के जमानिया से पूछताछ के लिए बुलाया था और डंडे से बहन और बहनोई की थाने में बेरहमी से पिटाई कर डाली. जिसमें दोनों घायल हो गए. दोनों का उपचार अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है.
'अगर पिटाई हुई होगी तो पूरे मामले की जांच होगी'
डीएसपी हेडक्वार्टर ने कहा कि पूछताछ के लिए लाया गया था. अगर पिटाई हुई होगी तो पूरे मामले की जांच होगी. पीड़ित राम लखन ने बताया कि मेरी साली अपने ससुराल से गायब हो गई. मेरे साढू ने चैनपुर थाने में केस किया था. यह भी क्लियर हो गया है कि किसके साथ भागी है तो पुलिस ने उसके फूफा को पकड़ लिया. फूफा को पुलिस पैसा लेकर छोड़ी तो फूफा ने मेरी पत्नी का नाम बता दिया कि उससे बात करती है. तो पूछताछ को लेकर पुलिस हम दोनों लोग को बुलाई थी. हम लोग चैनपुर थाना पहुंचे तो हम दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया और जबरदस्ती उसके बारे में बताने के लिए कहा. फिर अस्पताल उपचार कराने के लिए आए हुए हैं.
बहन-बहनोई का अस्पताल में चल रहा इलाज
अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक ने बताया कि राम लखन राम और उनकी पत्नी सोनी देवी दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल आये हैं. दोनों के जांघ पर बैट से पीटने के निशान मिले हैं. उपचार किया जा रहा है. इन लोगों द्वारा बताया गया कि पुलिस पूछताछ के लिए बुलाई थी वहीं पर डंडे से मारी है.
पति द्वारा थाने में करवाई गई प्राथमिकी दर्ज
भभुआ डीएसपी मुख्यालय गजेंद्र कुमार ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता ससुराल से गायब हो गई. उसके पति द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था और बताया गया था कि वह अपनी बहन से बात कर रही है. पूछताछ के लिए बहन को बुलाया गया था कोई मारपीट की घटना जानकारी में नहीं है. हुई होगी तो पूरे मामले की जांच की जाएगी. अगर हुआ होगा तो विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
