झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, विपक्ष कर सकता है हंगामा, सरकार की भी पूरी तैयारी

News Ranchi Mail
0

                                                                               



 झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज (शुक्रवार, 26 जुलाई) से शुरू हो रहा है. 2 अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र में 6 कार्य दिवस हैं. मानसून सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एक तरफ जहां विपक्ष के तेवर तल्ख हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने जवाब की रणनीति बना ली है. विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन और इस सरकार ने जितना जनता से वादा किया था, उसको लेकर इस सत्र में उन्हें बताना चाहिए की 2019 जो जनता को ठग कर वोट लिया. उसका जवाब देना चाहिए. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है . हम मुद्दों पर बात करेंगे और विपक्ष का जो आप होगा वह मुद्दा विहीन होगा. उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष सरकार को घेरने का लाख प्रयास कर ले, लेकिन हम मुद्दों के साथ जवाब देंगे. राकेश सिन्हा ने आगे कहा कि यह सत्र जनता के लिए आहूत है. जनता को क्या बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, इसको लेकर हम सत्र के अंदर चर्चा करते हैं और विपक्ष से भी यही उम्मीद करते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !