TPC के चार उग्रवादी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे

News Ranchi Mail
0


 चतरा, हजारीबाग, लातेहार और रांची के कोयला कारोबारी और ठेकेदार को धमकी देने वाले टीपीसी के चार उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्टल, 26 गोली, आठ मोबाइल, राउटर और नक्सली पर्चा भी बरामद हुए हैं. एसपी विकास पांडेय के निर्देश पर पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने एटीएस की टेक्निकल टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है. जिन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अमन लकड़ा, सुमित भगत, शंकर उरांव और आर्यन भोक्ता शामिल हैं टंडवा डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी. इस कार्रवाई में पिपरवार थाना प्रभारी की भूमिका अहम रही है.


बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में थे उग्रवादी

डीएसपी ने बताया कि एसपी ने बताया कि झारखंड एटीएस और अन्य सूत्रों से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अभिषेक और सब जोनल कमांडर ऋषिकेश संगठन के 8-10 सदस्यों के साथ टंडवा-पिपरवार क्षेत्र में किसी बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में हैं. इसको लेकर वो पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित बन्हें गांव के जंगली क्षेत्रों में बैठक करने वाले है. इसके बाद टंडवा डीएसपी के नेतृत्व में झारखंड एटीएस और टंडवा-पिपपरवार की पुलिस की संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम जब जंगल पहुंचकर जगह चिह्नित किया और घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने टीपीसी संगठन के चार उग्रवादियों को पकड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !