हिंदपीढ़ी के सेंट्रल स्ट्रीट रोड से दो सगी बहनें लापता हो गई हैं, जिसके बाद हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। यह मामला उनके चाचा की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दोनों लड़कियों की खोज के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है।
एसआईटी ने मंगल टावर स्थित आधार सेवा केंद्र के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, जहां दोनों बहनों को आखिरी बार देखा गया था। हालांकि, इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
वहीं, पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से युवती के मोबाइल का अंतिम लोकेशन ट्रैक किया, जो ओरमांझी के इलाके में पाया गया। उनके चाचा के अनुसार, दिन के करीब 1:20 बजे, एक भतीजी ने फोन कर अपने पिता से कहा कि ऑटो चालक ने उनका मोबाइल और पर्स छीन लिया है और उन्हें जबरदस्ती किसी अन्य स्थान पर ले जा रहा है। इसके बाद फोन कट गया, जिसके बाद से दोनों बहनों का कोई पता नहीं चल सका है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों बहनों की तलाश जारी है।
