बिहार में बेखौफ अपराधियों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को उसके ही घर में सोए अवस्था में गोलियों से छलनी कर दिया है. तीन गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल अवस्था में व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिमि टोला की है. घायल व्यक्ति की पहचान सनहा पश्चिमी टोला के रहने वाले विकेश कुमार के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी लोग घर में सोए हुए थे. तभी तीन की संख्या में अपराधी छत के ऊपर से नीचे कमरे में घुस गया और सो रहे व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया. इस ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन गोली विकेश कुमार को लग गई. गोली और चीख की आवाज सुनते ही घरवाले जग गए, लेकिन जब तक वो कमरे में आते तब तक सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया.
घायल अवस्था में विकेश को जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि एक मामले में पड़ोसी के साथ केस चल रहा. बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. रात के अंधेरे में घर में घुसकर अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिए जाने से लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
.jpg)