जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला जवान का फटा सिर, आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

News Ranchi Mail
0

                                                                               


 बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी घायल भी हो गई है, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ किया जा है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को रोकने गई गई थी, जहां विरोधी पक्ष की महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया है. जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गई है. जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया है. वहीं पुलिस पर हुए हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के बलथी रसूलपुर गांव का है, जहां एक पक्ष के द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि विवादित जमीन पर विरोधी पक्ष के कुछ लोग विवादित जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही बोचहा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सूचना के सत्यापन के लिए विवादित स्थल पर पहुंची. जहां कुछ आसामाजिक तत्वों की ओर से विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था.

जब वहां पुलिस पहुंची और दूसरे पक्ष के लोगों को समझने का प्रयास कर ही रही थी कि कुछ महिलाओं ने पुलिस पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर अपरा तफरी मच गई और पुलिस को कुछ समय के लिए पीछे हटना पड़ा. महिलाओं की ओर से किये गए हमले में एक महिला पुलिसकर्मी कंचन कुमारी के सर पर पत्थर लगने से उसका सिर फट गया. वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी. 

जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है. पूरे मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि बोचहा थाने की पुलिस विवादित जमीन के मामले को देखने गई थी, जहां पर महिलाओं के द्वारा हमला किया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गई. पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 13 लोगों पर नामजद करते हुए प्राथमिक दर्ज की है. एसएसपी सुशील कुमार ने कहा- 'जो भी आरोपी हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !