बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामले में बदमाशों ने मुजफ्फरपुर में सरेआम कबाड़ कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय मझौलिया निवासी मो. गुलाब के रूप में हुई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बुधवार (23 जुलाई) की शाम को कारोबारी को तीन गोली मारी गई है, जिससे कबाड़ कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद नाराज लोगों ने भारी बवाल काटा. गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम करते हुए आरोपी पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद के घर और गाड़ी में आग लगा दी. भीड़ बेकाबू होने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए माहौल को शांत कराया और डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है.
तनाव की स्थिती को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार के साथ एसडीएम ईस्ट अमित कुमार के साथ भरी संख्या पुलिस पहुंच कर स्थिती को नियंत्रण किया. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि सदर थाना पुलिस को दो दिन पहले आरोपियों के द्वारा दी गई धमकी की सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की. परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम को मो. गुलाब अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी आरोपियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी.
इस घटना पर एडीपीओ टाऊन 2 विनिता सिन्हा ने कहा कि एक कबाड़ कारोबारी को गोली मारकर हत्या की गई है और उनको तीन गोली मारी गई. इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई है. परिजनों के बयान के अधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस से पहले शिकायत की गई थी, तो उस पर भी जांच की जाएगी और कारवाई की जाएगी. फिलहाल, माहौल को शांत कराते हुए डेड बॉडी को पोस्मार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.