रांची : के रातू थाना क्षेत्र के पाली पंडरा में नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
हत्या की आशंका
शव जिस हालत में मिला है, उसे देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जल्द ही शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और शव को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। लोगों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।