समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. यहां राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेश राय के घर पर देर रात बेखौफ अपराधियों ने जमकर फायरिंग की. इसका घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पूरी घटना समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के रमैया गांव की है. यहां 10 से 12 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने राजद नेता के घर चढ़कर फायरिंग की. सीसीटीवी वीडियो में इसे साफ देखा जा सकता है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल है. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.
इल संबंध में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेश राय का कहना है कि 20 से 25 की संख्या में अपराधी हमको घर पर मारने के लिए आए थे. इसमें से सभी अपराधियों को मैं पहचानता हूं. इनमें से आधे अपराधी गांव के ही हैं और कई बार जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 1988 में भी हमारे पिताजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज रात को भी 20 से 25 अपराधियों के द्वारा घर पर चढ़कर फायरिंग की गई. मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीन नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इससे पहले जून में बक्सर जिले में राजद नेता ददन आजाद की गोली मारकर घायल कर दिया था. यह घटना डुमरांव अनुमण्डल के बगेन गोला थाना क्षेत्र के भदवर गांव के पास हुई थी. जानकारी के मुताबिक, राजद नेता रात दस बजे के करीब अपनी बाइक से घर जा रहे थे, तभी कुछ अपराधियों ने उनको पीछे से गोली मार दी थी. गोली ददन आजाद के कमर में लगी थी और वो घायल होकर गिर गए थे. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और राजद नेता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था.