देश में ISIS माड्यूल का सरगना था आतंकी असहर दानिश, खौफनाक इरादे सुनकर दिल्ली पुलिस भी रह गई दंग

News Ranchi Mail
0

                                                                       


 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने बुधवार (10 सितंबर) को राजधानी रांची से संदिग्ध आतंकी असहर दानिश को गिरफ्तार किया था. असहर दानिश को रांची के लोअर बाजार स्थित तबारक लॉज से गिरफ्तार किय गया था. पुलिस ने उसके पास से हथियार, विस्फोटक केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद थे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने दो आतंकी आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया था. ये दोनों मुंबई के रहने वाले हैं. वहीं तेलंगाना के हैदराबाद से हुजैफ यमन और एक मध्य प्रदेश के राजगढ़ से कामरान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था. अब दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस आतंकी नेटवर्क को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार को कई राज्यों की पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था. जिसमें 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार पांचों आरोपियों के पास से बड़ी भारी मात्रा में अवैध हथियारों बरामद किए गए हैं. ये सभी पाक बेस्ड आतंकी हैं. देश में खिलाफत का माहौल पैदा करना इनका टास्क था. रांची से पकड़ा गया आतंकी असहर दानिश इस टीम का लीडर है. पुलिस के मुताबिक, सभी पांचों की आतंकी 20 से 25 साल के हैं. इनका लीडर दानिश लगातार पाकिस्तान के हैंडलर से टच में था. यही अपने साथ अन्य युवाओं को जोड़ रहा था.

वहीं आफताब और सुफियाना मुंबई के रहने वाले हैं. इन दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. हैदराबाद के निज़ामाबाद से हुजैफ यमन को गिरफ्तार किया गया. इसके संबंध खूंखार आतंकी संगठन ISIS के साथ मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों के पास से दिल्ली पुलिस को खतरनाक और तकनीकी सामान बरामद हुए हैं. इनमें रसायन जैसे हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर शामिल हैं. 

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि हम इनको पिछले 6 महीनों से ट्रेक कर रहे थे. मुंबई के रहने वाले आफताब और सूफियाना को दिल्ली के निजामुद्दीन से गिरफ्तार किया है. इनके पास वेपन आने वाले थे. फिर ये आगे जाने वाले थे. ये लोग सोशल मीडिया बेस्ट एप से बात करते थे. इनमें से कोई पाकिस्तान नहीं गया है. आफताब और सुफियान कम पढ़े-लिखे हैं, लेकिन दानिश ने ग्रेजुएशन किया है. इनके पाक बेस्ड आतंकी इनको गजवा-ए-हिन्द सीख रहे थे. ये कुछ कर पाते, उससे पहले ही हमने इनको पकड़ लिया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !