नाबालिग लड़की लेकर भाग लेकर रहा था मुस्लिम युवक, बिहार में दबोचा गया, तो खुला ये राज...

News Ranchi Mail
0

                                                                                 


 

झारखंड के गढ़वा जिले में एक नाबालिग लड़की को एक मुस्लिम युवक लेकर भाग रहा था. नाबालिग को गढ़वा पुलिस और बिहार की जीआरपी पुलिस ने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक उसे बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने के फिराक में था. परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. मामला जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का है.

परिजनों ने बताया कि वह दो महीने पहले गढ़वा थाना क्षेत्र के पस्ता गांव में अपने फुआ के घर गई थी, उस दौरान वह वहां एक पखवाड़े तक रूकी थी. पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक एकबाल खां जो ऑटो चालक है, उसका आना जाना नाबालिग के फुआ के घर होने के दौरान नाबालिग से मोबाइल नंबर लिया और बातचीत के क्रम में नाबालिग को बेहतर और सुखमय जीवन देश दुनिया घुमाने का सब्जबाग दिखा कर विश्वास में लिया. 

परिवार वालों ने बताया कि आरोपी युवक पिछले 27 अक्टूबर को भगा ले जाने की नियत से पहुंचा. जब छठ पूजा की रात पूरा इलाका जगा हुआ था और आवाजाही जारी रहने के कारण नाबालिग को भगा ले जाने में खतरा महसूस होने के वजह से बीच गांव में ही उसे छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे नाबालिग को फुलप्रूफ प्लान के तहत घर के समीप से लेकर फरार हो गया. 

वहीं, नाबालिग के बिछावन पर नहीं होने पर खोजबीन शुरू हुई. मगर, जब कुछ भी पता नहीं चला तब मोबाइल के माध्यम से सभी संभावित जगहों पर तलाश जारी रही. इसी बीच दोनों के डेहरी ऑनसोन स्टेशन पर होने और किसी अनजाने मंजील पर जाने की सूचना मिलने पर परिवार ने अपने सगे संबंधियों को तत्काल स्टेशन के प्लेटफार्म पर भेज कर नजर रखने और दोनों को उलझाए रखने के लिए कहकर फौरन कूच कर गए.

इसी बीच आरोपी युवक को शंका हुई और वह फरार हो गया. बाद में परिजनों ने नाबालिग लड़की को डेहरी ऑनसोन स्टेशन के प्लेटफार्म से बरामद कर घर लाया और इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करा दिया गया और आगे की पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !