राँची के रिम्स अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई। ट्रॉमा सेंटर में मरीजों से बातचीत करते हुए मंत्री ने इलाज, सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफाई की वास्तविक स्थिति जानी। कई मरीज संतुष्ट दिखे, लेकिन दवाइयों की कमी और सुविधाओं में खामियों की शिकायतें भी सामने आईं।
पुराने भवन के OPD, ब्लड बैंक और अन्य विभागों में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कई गंभीर लापरवाहियों पर नाराजगी जताई और रिम्स प्रबंधन को फटकार लगाई। उन्होंने व्हीलचेयर की कमी को तुरंत दूर करने और 208 नई एंबुलेंस खरीदने की घोषणा की।
डॉ. अंसारी ने कहा कि अब वे हर जिले के अस्पतालों में OPD में बैठकर मरीजों की समस्याएं सीधे सुनेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को प्राथमिकता देंगे।
